जमानियां में नहर का पानी घरों में घुसा:कुलाबा बंद न होने से 50 बीघा फसल डूबी, ग्रामीण कर रहे पलायन
गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की कथित लापरवाही सामने आई है। खेतों की सिंचाई के लिए खोला गया कुलाबा बंद न होने के कारण नहर का पानी आज मंगलवार को फसलों को डुबोते हुए ताड़ीघाट मल्लाह बस्ती में घुस गया। बस्ती के दर्जनों रिहायशी झोपड़ियों और पक्के घरों के अंदर तक पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों के सामने रहने और मवेशियों के चारे की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सिंचाई विभाग को दी। उन्होंने पानी की सुरक्षित निकासी के लिए तत्काल उपाय करने की गुहार लगाई। पानी घुसने के बाद ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन की तैयारी कर रहे हैं। देखें 10 तस्वीर.. नहर का पानी घरों में घुसने की सूचना पर समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान दीपक सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात कर बस्ती के समीप बंधे पर स्थित लोहे के फाटक को तुरंत खोलने की मांग की, ताकि पानी सीधे गंगा नदी में जा सके। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बंधे पर स्थित लोहे के फाटक को खोलने की तैयारी में जुट गए। जिन लोगों के घरों और झोपड़ियों में पानी घुसा है, उनमें दीनदयाल गुप्ता, वीरबहादुर चौधरी, कृपा गुप्ता, डॉ. यागमदव, चंद्रबली यादव, दशरथ चौधरी, संतोष यादव, दशरथ कन्नौजिया, महेंद्र यादव और लवकुश गुप्ता शामिल हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि रमवल, सोनवल, ताड़ीघाट सहित इलाके के कई गांवों में करीब 50 बीघा से अधिक विभिन्न फसलें जलमग्न हो गई हैं। सिंचाई विभाग के एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया कि ताड़ीघाट के पास बंधे पर स्थित लोहे के फाटक को खोलने के लिए कर्मचारी भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खुले कुलाबे को भी जल्द बंद कराया जाएगा ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ErHm1t
Leave a Reply