जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्य संत:बाल योगी दीनानाथ बोले- चंद्रशेखर रावण माफी मांगें, मुस्लिम वोट बैंक के लिए मर्यादा भूल गए

नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण द्वारा जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया सामने आई है। संभल के क्षेमनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय एवं नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ ने रावण के बयान की निंदा की है। बालयोगी दीनानाथ ने कहा कि रामभद्राचार्य एक जगद्गुरु और दिव्य संत हैं। उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी करना मर्यादा के विरुद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर संत समाज ने भी मर्यादा तोड़ी तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। महंत ने कहा कि रावण मुस्लिम वोट बैंक के लिए अपनी मानसिकता खो चुके हैं। उनकी बुद्धि भ्रमित हो गई है। वह नहीं सोच रहे कि वह किसके बारे में क्या बोल रहे हैं। बालयोगी ने जोर देकर कहा कि रावण को संत समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रावण भी एक सनातनी हैं। रामभद्राचार्य देश के सम्मानित व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना रावण के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बालयोगी दीनानाथ संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम श्री हरिहर मंदिर विवाद मामले के याचिकाकर्ता है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर