छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी:साइबर थाना और कोतवाली टीम रही मौजूद, सोशल मीडिया पर सावधान रहने की अपील

औरैया में 8 अक्टूबर 2025 को साइबर थाना और कोतवाली औरैया की संयुक्त पुलिस टीम ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम कोतवाली औरैया क्षेत्र के अनेपुर स्थित सेंट फ्रांसिस एकेडमी में हुआ, जिसमें छात्राओं और महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया। इनमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), वीमेन पावर हेल्पलाइन (1090), साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930), स्वास्थ्य सेवा (102), एंबुलेंस सेवा (108), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) और अन्य महत्वपूर्ण नंबर जैसे 1078, 181, 112 शामिल थे। पहले 2 तस्वीरें देखिए… पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही, महिला संबंधी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dvYT1ts