छात्रा महिमा बनीं एक दिन क्षेत्राधिकारी:सोनभद्र में मिशन शक्ति अभियान का कार्य समझा, हथियारों को देखा
मिशन शक्ति अभियान के तहत, सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जयपुरिया स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा महिमा को प्रतीकात्मक रॉबर्ट्सगंज क्षेत्राधिकारी नगर बनाया गया। यह आयोजन पुलिस लाइन चुर्क स्थित पुलिस कार्यालय में हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में छात्रा को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से भी परिचित कराया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रा को पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया। उसे पुलिस लाइन में स्थित जिम, जीपी स्टोर, गैस गोदाम, शस्त्रागार और रिक्रूट आरक्षियों के क्लासरूम भी दिखाए गए। संबंधित अधिकारियों ने इन सभी स्थानों पर महिमा को विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही, महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 112 (आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), एवं 181 (महिला हेल्पलाइन) आदि की जानकारी भी दिया गया इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में प्रशासनिक सेवाओं के प्रति रुचि जगाना और उनमें नेतृत्व की भावना को प्रेरित करना था। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उसे प्रोत्साहित किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zuAXQCh
Leave a Reply