छात्रा का अपहरण कर बेड के बॉक्स में छिपाया:स्कूल जाते समय बीच बाजार से ले गए साथ, हिंदू संगठन के लोगों ने छुड़ाया
बागपत में स्कूल जाते समय एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। हिंदू संगठन के लोग जब पुलिस के साथ पहुंचे तो लड़की बेड के बॉक्स से बरामद हुई। कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद किया गया था। कार्रवाई की मांग को लेकर आज कोतवाली में परिजनों और संगठन के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को बरामद कर लिया है। पूरा मामला खेकडा कोतवाली के फखरपुर मोड का है। बता दें कि यह मार्केट एरिया है और हमेशा यहां भीड़-भाड़ रहती है। दोनों लड़के दूसरे समुदाय के हैं, जिसकी वजह से हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि यहां धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। अब विस्तार से पढ़िए मामला… पीड़ित परिवार खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। लड़की एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ाई करती है। छात्रा के पिता गाजियाबाद नगर निगम में काम करते हैं। तीन भाइयों के बीच में लड़की अकेली बहन है। घर पर भाई-बहन के अलावा दादा और मां रहते हैं। सोमवार को पिता अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। छात्रा अपने घर से स्कूल को जीने के लिए अपने दादा के साथ निकली थी। दादा खेकड़ा कस्बे में फखरपुर मोड़ पर छात्रा को छोड़कर निकल गए। यहां से कुछ ही दूर पर स्कूल है। छात्रा को कुछ जरूरी कागजों की फोटो कॉपी करनी थी। दादा के जाते ही हाथ पकड़कर ले गए
दादा जैसे ही वहां से निकले आरोपी लड़के जबरन हाथ पकड़कर लड़की को एक मकान पर ले गए और मकान के बाहर और कमरे का ताला लगा दिया। पीछे से जा रहे एक लड़के ने जब देखा तो तुरंत जाकर घर वालों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना हिंदू संगठन के लोगों तक भी पहुंच गई। परिजनों के साथ संगठन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। दोनों लड़के वहीं मिले और कहने लगे कि यहां कोई नहीं है। इसी बीच लड़की को छिपाने के लिए बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़ा
पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाकर कमरे की तलाशी ली तो कहीं लड़की दिखाई नहीं दी। शक होने पर जब बेड़ का बॉक्स खोला गया तो उसमें लड़की थी। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया और दोनों लड़कों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों में एक सागर पुत्र शाकिर और दूसरा शाहिद पुत्र साजिद है। सागर पहले भी रेप केस में जेल जा चुका है। आज सुबह पीड़ित छात्रा और महिलाओं समेत 30-35 लोग खेकड़ा कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के लोग भी उनके साथ थे। सभी ने सीओ रोहन चौरसिया से मुलाकात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी लोग वापस चले गए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नीरज धामा ने बताया कि छात्रा का खेकड़ा कस्बे से अपहरण किया गया और उसे बंधक बनाया गया था। जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली तो हम लोग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा को आरोपियों से मुक्त कराया। पुलिस से आश्वासन मिला है कि जो भी कार्रवाई होगी वो करेंगे। एसपी बागपत सूरज राय ने बताया कि थाना खेकड़ा पर सूचना प्राप्त हुई के एक छात्रा का दो युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही देर में छात्रा को बरामद कर लिया और दोनों नामजद अभियुक्तों हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ———————— यह खबर भी पढ़ें… आईफोन के लिए कारोबारी के बेटे का अपहरण:प्रयागराज में 16 साल के किडनैपर ने सिर पर पत्थर मारे, 15 दिन कोमा में रहा प्रयागराज में 9 साल के अंश की किडनैपिंग में चौंकाने वाला फैक्ट सामने आया। उसका किडनैपर कोई और नहीं, घर से सिर्फ 200 मीटर दूर रहने वाला 16 साल का लड़का हरि केसरवानी (बदला हुआ नाम) निकला।सवाल उठा कि हरि ने किडनैपिंग की क्यों? पुलिस कस्टडी में आरोपी ने कहा- मैं ऑनलाइन गेमिंग में 52 हजार रुपए हार गया था। इसमें 46 हजार रुपए 3 दोस्तों से उधार लिए थे। वापस नहीं कर पा रहा था। गेम खेलने के लिए मुझे आईफोन-17 की जरूरत थी, इसलिए किडनैपिंग के लिए अंश को चुना। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7nVoflq
Leave a Reply