छात्रा आंचल बनीं एक दिन की DM:कलेक्ट्रेट में लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को निर्देश दिए
बाराबंकी में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा आंचल को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह पहल बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। आंचल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय की कुर्सी संभाली। उन्होंने लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उनके आत्मविश्वास और संवाद शैली ने वहां मौजूद सभी लोगों को प्रभावित किया। इस दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी लगातार आंचल के साथ मौजूद रहे और उन्हें प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी देते रहे। डीएम त्रिपाठी ने कहा कि बेटियां समाज की सबसे बड़ी धरोहर हैं और उनके बिना समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने ‘मिशन शक्ति’ को बेटियों को सम्मान, सुरक्षा और अवसर देने का एक सतत अभियान बताया।आंचल के लिए यह दिन एक यादगार अनुभव रहा। डीएम की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने न केवल समस्याओं को समझा बल्कि आत्मविश्वास के साथ निर्णय भी लिए। अधिकारियों ने भी छात्रा के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि यह उन्हें भविष्य में बड़ी सफलता दिलाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aXRnptu
Leave a Reply