छात्रनेता अजय सम्राट की रंगदारी मामले में गिरफ्तारी पर रोक:समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव उर्फ सम्राट को राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्रनेता अजय यादव उर्फ अजय सम्राट उर्फ अजय सिंह को राहत देते हुए कर्नलगंज थाने में दर्ज रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता वर्मा एवं न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ल की खंडपीठ ने छात्रनेता अजय सम्राट की याचिका पर सुनवाई के बाद बुधवार को दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में जवाब भी मांगा है। अजय सम्राट के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। अजय सम्राट ने एफआईआर को चुनौती देते हुए यह याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि अजय सम्राट ने महाकुंभ के दौरान हुए कार्यों को लेकर पीडीए के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसी खुलासे के बाद अजय सम्राट के खिलाफ दबाव बनाने के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर