छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन:आगरा में समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी, दिया ज्ञापन

आगरा में समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। छात्रसंघ चुनाव कराने व जल्द तिथि घोषित करने के लिए छात्रों ने घेराव किया। मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा महानगर आगरा कई वर्षों से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन ,भूख हड़ताल कर रही है। छात्र सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रसंघ चुनाव कराने की बात कही गई थी। हर प्रदेश में छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। दिल्ली में भी हो गए। लेकिन अब तक आगरा यूनिवर्सिटी में चुनाव तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि विश्वविद्यालय हर बार सिर्फ आश्वासन देकर शांत हो जाता है। छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो विशाल धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल एवं उग्र आंदोलन किया जाए। कलेक्ट्रेट में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग करते हुए बैनर लेकर पैदल मार्च किया। यह रहे मौजूद
इकाई अध्यक्ष विवि विजय यादव, रितिक प्रजापति, जितेंद्र धनगर , मनीष यादव ,ललित जाटव , अरुण यादव, अमन पिप्पल, अजय यादव , शिवम बघेल, समीर अब्बास, अतुल कुमार, विशाल यादव, रजत लोधी, विमल कुमार, राम कुमार, अपूर्व वर्मा, संजय कपूर, विराट सिंह , आशीष कुमार , अविरल जैन , शशांक चेतन्य, जतिन आदि।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9HBewD1