छपार टोल हत्याकांड के बाद जातीय विवाद:गठवाला खाप ने बुलाई आपात पंचायत, मांगेराम त्यागी को हटाने की मांग
मुजफ्फरनगर में छपार टोल प्लाजा पर डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की हत्या के बाद शुरू हुए विवाद ने अब जातीय रंग ले लिया है। त्यागी ब्राह्मण-भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख व ठेकेदार विनोद मलिक के बीच टकराव के बाद गठवाला खाप ने बुढाना के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आपात पंचायत बुलाई।पंचायत ने मांगेराम त्यागी को दलाल और पर्वर्ती तक कहते हुए छपार टोल से हटाने की मांग की। इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर 19 सितंबर को डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे (30) की क्रूर हत्या कर दी गई।विवाद तब शुरू हुआ जब पांडे ने देर से ड्यूटी आने पर दो कर्मचारियों को टोक दिया। नाराज आरोपियों ने उन्हें अपहरण कर चाकू से गोद दिया। मैनेजर मुकेश चौहान भी गंभीर रूप से घायल हुए।पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आरोपियों – शुभम चौधरी, शेखर और प्रदीप कुमार – को गिरफ्तार किया, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। धरना और कहासुनी ने भड़काया विवाद हत्या के बाद टोल कॉन्ट्रेक्टर और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू किया।इस दौरान मांगेराम त्यागी भी परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर धरने में शामिल हो गए और विनोद मलिक पर हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया।धरने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी, मारपीट और गाली-गलौज हुई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया, लेकिन विवाद तूल पकड़ता चला गया। गठवाला खाप ने बुलाई आपात पंचायत बुढाना के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गठवाला खाप के थाम्बेदार बाबा श्याम सिंह मलिक की अध्यक्षता में आपातकालीन पंचायत आयोजित हुई।विभिन्न वक्ताओं ने मांगेराम त्यागी पर अपशब्दों की बौछार की और उन्हें दलाल व पर्वर्ती का आदमी करार दिया। पंचायत ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की कि मांगेराम त्यागी को छपार टोल से तत्काल हटाया जाए। तनाव और प्रशासन की चेतावनी राष्ट्रीय त्यागी-भूमिहार ब्राह्मण समाज के धरने के बाद गठवाला खाप का यह कदम मामले को जातीय संघर्ष का रूप देने का प्रयास माना जा रहा है।पंचायत में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जहां शांति बनाए रखने की अपील की गई, लेकिन तनाव बरकरार है। स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।यह घटना टोल प्लाजा पर सुरक्षा और जातीय तनाव की समस्या को उजागर कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply