छपरा-आनंद विहार के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलेगी:20 अक्टूबर से हफ्ते में 2 दिन चलेगी, कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी
कानपुर से रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने नई सौगात दी है । रेल प्रशासन ने छपरा से आनंद विहार के बीच एक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से सप्ताह में दो दिन चलेगी और कानपुर सेंट्रल होकर गुजरेगी। यह यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 15133 अमृत भारत एक्सप्रेस छपरा से 20 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10 बजे छपरा से रवाना होकर रात 01:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं, आनंद विहार से यह ट्रेन 22 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी और अगले दिन सुबह 07:05 बजे कानपुर पहुंचेगी।त्योहारों के मद्देनजर, रेलवे ने एक और साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। यह ट्रेन 10 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हुबली से मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी। पीआरओ अमित सिंह के अनुसार, ट्रेन संख्या 05543 स्पेशल मुजफ्फरपुर से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी। यह मुजफ्फरपुर से दोपहर 12:45 बजे चलकर दोपहर 02:45 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उरई, झांसी, बल्हारशाह और काजीपेट होते हुए सोमवार दोपहर 12:10 बजे हुबली पहुंचेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ja7AJyg
Leave a Reply