छठ पर्व को लेकर घाटों पर सफाई की मांग उर्ठा:नगर आयुक्त ने कहा हिंडन और दूसरे स्थानों पर सफाई और सौंदर्यकरण किया जायेगा
छठ पर्व पर व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए पुरबिया जन कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा मांगी रखी गई है। जहां नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से कहा कि त्योहारों के समय घाटों पर ध्यान नहीं दिया जाता। स्वस्ति वाचन शांति पाठ के साथ नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया। साफ सफाई के साथ रंगाई पुताई भी हो संस्था के लोगों ने कहा सभी घाटों पर मरम्मत का कार्य, साफ सफाई का कार्य, छठ प्रतिमा सहित घाट की रंगा पुताई का कार्य, लाइट व्यवस्था करने का कार्य हो। पेयजल व्यवस्था का कार्य, तथा अन्य सौंदर्यकरण किया जाए। इस बैठक में मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, तथा प्रभारी उद्यान डॉ अनुज उपस्थित रहे जिनको नगर आयुक्त द्वारा छठ घाटों की मरम्मत का कार्य तथा सौंदर्यकरण को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। मैं खुद निरीक्षण कर रहा हूं पुरबिया जन कल्याण परिषद की अध्यक्ष रीता सिंह, तथा राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी व सभी सदस्यों के साथ गाजियाबाद नगर आयुक्त को लेकर मिले। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अभी से तैयारी प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए गए तैयारी के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया इस बार भी हिंडन नदी छठ घाट विशेष घाट रहेगा। जहां पर अधिक से अधिक श्रद्धालु उपस्थित होते हैं सभी व्यवस्थाएं भी बेहतर होगी साथ ही आकर्षण का केंद्र भी बना रहेगा जहां पर बहुत ही सुंदर लाइटिंग का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ अन्य सभी छठ घाटों पर विशेष सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाए समिति के सभी सदस्यों से भी अपील की गई है। कुल 70 घाट गाजियाबाद में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत लगभग 70 छठ घाट हैं। जिनकी मरम्मत और आवश्यक व्यवस्थाओं को निगम बेहतर करने में जुटा हुआ है। दीपावली के साथ-साथ छठ पर्व पर भी पूरे उत्साह के साथ निगम की टीम व्यवस्थाओं को बनाने में जुटी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7xIeGqy
Leave a Reply