चोरों ने शराब दुकान से 1.46 लाख कैश चुराया:बदायूं में 11 पेटी शराब भी ले गए, CCTV में कैद हुई घटना
बदायूं के उझानी में एक शराब की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। नकाबपोश चोरों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दुकान में नकब लगाकर 1.46 लाख रुपये नकद और 11 पेटी शराब चुरा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने दुकान से तीन पेटी ब्रांडेड शराब, तीन पेटी बीयर, तीन पेटी सामान्य शराब और दो पेटी मीडियम ब्रांड शराब चुराई। गल्ले में रखे 1.46 लाख रुपये भी ले गए। हालांकि, दुकान मालिक के अनुसार, चोर कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये का माल और नकदी ले गए हैं। सेल्समैन अमित कुमार ने रविवार को पुलिस को मामले की तहरीर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि दुकान से चोरी हुए माल का मिलान करने में दुकान मालिक और सेल्समैन को कई घंटे लग गए, जिसके बाद विस्तृत तहरीर दी गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qbADVW6
Leave a Reply