चोरों की झूठी अफवाह उड़ाने पर 48 लोग गिरफ्तार:चकेरी में सबसे ज्यादा 20 पकड़े गए, अधिकारी बोले- काननू हाथ में न लें

शहर से लेकर गांव तक ड्रोन दिखने व चोरों की फर्जी अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। चकेरी पुलिस ने 20, महाराजपुर नरवल में दो-दो, बाबूपुरवा में तीन, जूही में मंगलवार को फर्जी अफवाह उड़ाने में 10 लोगों की गिरफ्तार हुई, जबकि बर्रा में एक और गुजैनी में दो लोग पकड़े गए। पुलिस कार्रवाई से शहर समेत ग्रामीण व सीमा से जुड़े क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा। चकेरी में 20 लोगों को किया गिरफ्तार क्षेत्रों में चोरों की अफवाह फैलाने व लोगों को भ्रमित करने में पुलिस ने मंगलवार को दिनभर अभियान चलाकर कार्रवाई की। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगातार कई अराजकतत्व चोरों की अफवाह फैलाकर लोगों में भय के साथ भ्रमित कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने मंगलवार को कोयला नगर, चकेरी व कृष्णानगर क्षेत्र के मोहल्लों से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर हुई शांतिभंग की कार्रवाई जिसमें न्यू आजादनगर सतबरी रोड का अश्वनी कुमार उर्फ गोलू, अश्वनी कुमार सेन उर्फ मुकुल, धर्मेंद्र कुमार, राकेश पाल, कांशीराम कालोनी का अमन कुशवाहा, गगन सोनकर, मोहम्मद शमीम, शुभम कुमार, प्रिंस केसरी, आशिफ अहमद, सलमान अहमद, सनिगवां डबल स्टोरी का जीशान खान, गांधीग्राम का साहिल तिवारी, लाल बंगला काजीखेड़ा का अंकित सिंह, अनीश मिश्रा, अभिषेक, विशाल गौतम, गंगागंज का हरिपाल और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। जूही पुलिस ने लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा इसी तरह जूही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर रात मिलिट्री कैंप एरिया में ड्रोन के दिखने और चोरों के आने की फर्जी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। अफवाह के कारण लोग सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर उतर आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर व सुरक्षा का भरोसा दिलाकर शांत कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अफवाहों पर कार्रवाई इसके बाद अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। जिसमें झकरकटी पुल के नीचे रहने वाला अमन, परमपुरवा कच्ची बस्ती का अमन कुमार प्रजापति, सिकंदर कुमार केसरिया और केतन वर्मा, मिलिट्री कैंप के आकाश, इकबाल अहमद, रिजवान, नावेद खां, मो. आसिफ और ढकनापुरवा के अजय साहू के नाम सामने आया। मिलिट्री कैंप चौकी प्रभारी की तहरीर पर सभी के खिलाफ शांतिभंग की रिपोर्ट दर्जकर गिरफ्तार गया है। इसके अलावा महाराजपुर, नर्वल, बिधनू में भी अफवाहों पर कार्रवाई की गई। लाठी-डंडा लेकर दे रहे पहरा जिले की सीमा से लगे इलाकों व आउटर पर चोरी व लूट का गैंग सक्रिय हुआ था, जिसका नतीजा है कि लोग डर गए और लाठी-डंडा लेकर सड़कों पर उतर आए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह वारदातें पड़ोसी जिलों से आकर की गई। घटनाओं से लोगों का सब्र टूटा और सड़क पर उतर आए। इसके बाद अफवाहों के कारण लोगों ने चोर समझकर मारपीट भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फिर तेजी से अफवाहें फैलने लगी। इसी का नतीजा है कि लोगों ने रातों में जागकर सुरक्षा की गश्त चालू कर दी। पुलिस टीम अब लोगों को समझा रही है। डीसीपी बोले-संदिग्ध दिखे तो तत्काल दें सूचना डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि जिले के शहर व ग्रामीणों से अपील है कि वह किसी भी हालत में कानून अपने हाथ में न लें। अगर कोई अंजान दिखाई दे तो उसकी पिटाई न करें। उससे बात करे और लगता है कि संदिग्ध है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस कार्रवाई करेगी और घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर