चैतन्यानंद बाबा आगरा से अरेस्ट:दिल्ली पुलिस ने ताजगंज के होटल से पकड़ा, कई दिनों से छिपा हुआ था

दिल्ली में 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने देर रात आगरा से गिरफ्तार कर लिया। चैतन्यानंद को आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर गिरफ्तार किया। पुलिस उसे दिल्‍ली ले गई है। आरोपी बाबा पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। शुक्रवार को कोर्ट ने चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आगरा पुलिस को बाबा की गिरफ्तारी की भनक तक नहीं लगी। आगरा थी लास्‍ट लोकेशन
ताजगंज के एक होटल में शनिवार देर रात दिल्ली के नॉर्थ बसंत कुंज थाने की पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस को चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपी बाबा काफी समय से आगरा में भी छिपा बैठा था। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की करोड़ों रुपए कीमत वाली जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने और छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद उर्फ स्वामी पार्सारथी को पटियाला हाउस कोर्ट से शुक्रवार को करारा झटका लगा था। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था।
चैतन्यानंद पर क्‍या-क्‍या आरोप?
चैतन्यानंद एक नहीं कई मामलों में आरोपी हैं। ये पूरा मामला वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट से जुड़ा है, जो एक प्रबंधन संस्थान है। पुलिस के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद ने 2010 से अब तक मूल ‘श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट ट्रस्ट’ के समानांतर एक नया ट्रस्ट बनाकर संस्थान की मूल्यवान जमीन और फंड्स पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोप है कि उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये को नए ट्रस्ट में ट्रांसफर कर दिए, जबकि ये फंड मूल ट्रस्ट के लिए थे। जुलाई 2025 से तो करीब 60 लाख रुपये कैश भी निकाले गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ky8mQuJ