चुनार कॉलेज में मारपीट का मामला: बीएमएस छात्र की मौत:दो गुटों में हुई थी झड़प, 15 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम

चुनार के एपेक्स कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल बीएमएस छात्र संस्कार गुप्ता की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 21 सितंबर को हुई थी, जिसके लगभग 15 दिन बाद सोमवार को छात्र ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के निवासी संस्कार गुप्ता और लखनऊ के आयुष राज को 21 सितंबर को कॉलेज के मैदान में बुलाया गया था। दो दिन पहले डांडिया खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते नागेंद्र भाटिया, विशाल पांडे और तेज प्रकाश यादव ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आयुष राज मौके पर ही बेहोश हो गया, जबकि संस्कार गुप्ता के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों छात्रों को प्राथमिक उपचार के लिए काली अस्पताल ले जाया गया। एक दिन बाद संस्कार गुप्ता की हालत बिगड़ने पर उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन 15 दिन के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन ने इलाज के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया, जबकि कॉलेज का अपना अस्पताल भी है। इसके बावजूद, छात्रों ने आपस में 1000-500 रुपए इकट्ठा कर संस्कार गुप्ता के पिता को इलाज के लिए लगभग 7 लाख रुपए दिए थे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपी नागेंद्र भाटिया, विशाल पांडे और तेज प्रकाश यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोतवाल ने यह भी बताया कि छात्र की मौत के बाद संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की गई है। संस्कार गुप्ता की मौत से छात्रों में आक्रोश फैल गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने विद्यालय को 31 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2jFl8HT