चित्रकूट में महिला की सर्पदंश से मौत:घर की सफाई करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम
चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। वह अपने घर की सफाई कर रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। मृतका की पहचान पटिया कहेटा, थाना पहाड़ी निवासी 35 वर्षीय मिथिला देवी पत्नी रामसवारे के रूप में हुई है। सर्पदंश के बाद वह बेहोश हो गईं, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज चलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहाड़ी थाना प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि महिला अपने घर की सफाई कर रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। पति रामसवारे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मिथिला देवी की शादी पांच साल पहले हुई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BAKOLH6
Leave a Reply