चित्रकूट में खुला मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर:200 छात्रों की क्षमता, डिजिटल लाइब्रेरी में 24 टैब; नीट-पुलिस परीक्षा की निःशुल्क तैयारी

चित्रकूट के जिला पुस्तकालय भवन में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा और मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। इस कोचिंग सेंटर में एक साथ 200 से अधिक छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। यहां डिजिटल लाइब्रेरी में 24 टैब लगाए गए हैं। छात्रों को निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ अच्छी किताबें भी उपलब्ध कराई गई हैं। कोचिंग सेंटर के प्रभारी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में क्यूआर कोड सिस्टम और आरएफआईडी डोर लगे हैं। छात्र स्वयं किताबें इश्यू और रिटर्न कर सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रमुख कोचिंग संस्थानों की सब्सक्रिप्शन ली गई है। पहले भी यहां से कई छात्र नीट, पुलिस और वन दारोगा की परीक्षाओं में सफल हुए हैं। विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कई छात्र बाहर जाकर कोचिंग नहीं ले पाते थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे छात्रों के लिए यह निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। अब छात्र यहां पढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर