चित्रकूट में किशोरी की मौत:पेड़ पर लटकी मिली लाश, परिजनों की मांग आत्महत्या या हत्या की मामले की हो जांच
चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय किशोरी की लाश पेड़ पर लटकी मिली। स्थानीय लोगों ने जब पेड़ पर लाश को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहाड़ी थाने की टीम पहुंची। थाना प्रभारी अनुपम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि किशोरी ने आत्महत्या क्यों की। वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि यह स्पष्ट किया जाए कि यह आत्महत्या है या फिर किसी ने हत्या करके लाश को पेड़ पर लटका दिया। थाना प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह आत्महत्या है या हत्या। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply