चार्ज संभालते ही सलावा पहुंचे एसपी देहात अभिजीत कुमार:बोले- महिला अपराध व साइबर से जुड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाना प्राथमिकता, स्टाफ से मिले
नवागंतुक एसपी देहात व 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिजीत कुमार ने गुरुवार देर रात मेरठ पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। उनको डॉ राकेश कुमार मिश्रा की जगह जिम्मेदारी मिली है। चार्ज संभालते ही अभिजीत कुमार ने सीधा सरधना के सलावा गांव का रुख किया, जहां दो दिन पहले सोनित और सत्तार पक्ष के बीच संघर्ष होने के बाद तनाव बना हुआ था। करीब आधा घंटा सलावा रहने के बाद वह वापस लौट गए। अभिजीत कुमार यहां से पहले प्रयागराज के एडीशनल डीसीपी रहे हैं। महाकुंभ के दौरान उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनको महाकुंभ के उस रूट की जिम्मेदारी मिली थी जिससे संगम स्नान के बाद श्रद्धालु बाहर निकले रहे थे। उन्होंने प्रयागराज के पीयूष हत्याकांड का 24 घंटे में सफल खुलासा कर खासी चर्चा बटोरी थी। इस हत्याकांड में आरोपी ने अपने भाई के पोते के तंत्र क्रिया के चक्कर में 9 टुकड़े कर दिए थे। उनकी ट्रेनिंग की अवधि को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। वर्ष 2022 में करीब छह माह उन्होंने मुजफ्फरनगर के चरथावल में ट्रेनिंग की थी। साइबर अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता
आईपीएस अभिजीत कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अपनी मंशा स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसमें भी महिला अपराध और साइबर से जुड़ी वारदातों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। आफिस स्टाफ से भी करी मुलाकात
शुक्रवार सुबह नवागंतुक एसपी अपने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यालय का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। इसके बाद उन्होंने ऑफिस स्टाफ और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जाना। एसपी देहात ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply