चांदनी रात में ताजमहल पर छाया अंधेरा:बादलों में छुपा रहा चांद, मायूस हो कर लौटे सैलानी
चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने के लिए आए पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी। सोमवार को मौसम खराब होने की वजह से बादलों ने चांद को छिपा लिया। हालांकि बादल और चांदनी रात की लुका-छुपी चलती रही। शरद पूर्णिमा की रात में धवल चांदनी में चमकते हुए ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटक सालभर इंतजार करते हैं। इसे चमकी का दीदार करना कहते हैं। सोमवार को काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। उनका इंतजार उस समय खराब हो गया जब बादलों ने चांद को अपने आगोश में ले लिया और ताजमहल पर पड़ने वाली चांद की रोशनी में व्यवधान आ गया। ताजमहल में आए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें चांद का दीदार नहीं हो सका। हालांकि रात में ताज को देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ। उधर, मेहताब बाग स्थित ताज व्यू पॉइंट पर आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से चमकी का दीदार कराने के इंतजाम किए गए थे। रविवार को मौसम साफ होने से भारी संख्या में पर्यटकों ने यहां से चांदनी रात में ताजमहल का दीदार किया था। सोमवार को बारिश और घने बादलों की वजह से चंद्रमा की रोशनी सही से बाहर नहीं निकल पाई और ताजमहल की चमकी का दीदार करने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3NTwoYP
Leave a Reply