चंद्रिका देवी मंदिर में 1 किमी लम्बी कतार:चौक के कालीबाड़ी मंदिर में हवन, लखनऊ के दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना; उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। लखनऊ के देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजा-पाठ शुरू हो गया है। BKT के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की एक किमी लंबी कतार लगी हुई है। चौक के कालीबाड़ी मंदिर में इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह भी नहीं है। भक्त घंटों से लाइन में खड़े हैं। अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भी भक्तों की भारी भीड़ है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की (22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक) रहेगी, क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन तक रहेगी। दुर्गाष्टमी 31 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को रहेगी। 2 तारीख को दशहरा मनेगा। 3 तस्वीरें देखिए… BKT का ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर बना आकर्षण लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) स्थित प्रसिद्ध चंद्रिका देवी दुर्गा मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। सुबह मंगला आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था की है। चौक का कालीबाड़ी मंदिर में विशेष अनुष्ठान पुराने लखनऊ के चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में मां काली की विशेष पूजा और हवन का आयोजन हुआ। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। बंगाली समुदाय द्वारा यहां विशेष दुर्गा स्तुति और संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा है। अलीगंज हनुमान मंदिर परिसर में माता के दर्शन अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बने दुर्गा पंडाल में सुबह से ही भक्त पहुंच रहे हैं। यहां माता के अलग-अलग रूपों की झांकी सजाई गई है। पूरे दिन भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा। महानगर और इंदिरा नगर के कई दुर्गा मंदिरों में भी सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना हुई। मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजावट और भक्ति संगीत ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर