चंदौली में सड़क हादसा में युवक की मौत:बर्थरा के पास दो बाइकों की टक्कर, परिवार का इकलौता सहारा था मृतक
चंदौली में मंगलवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के हंडा गांव निवासी सुनील कुमार (28) के रूप में हुई है। सुनील मंगलवार रात अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। चार साल पहले हुई थी शादी परिजनों के अनुसार, सुनील चार बहनों में इकलौता भाई था। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। करीब चार साल पहले सुनील का विवाह हुआ था और उसकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र तीन साल और एक साल है। वह बर्थरा स्थित रिश्तेदारी में रहकर मजदूरी करता था और अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में दुख का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pRIh6Vs
Leave a Reply