चंदौली में लिफ्ट कैनाल के जले मोटर की मरम्मत शुरू:पूर्व विधायक की धमकी पर जागे कर्मचारी, तीन दिन का दिया था अल्टीमेटम

चंदौली जिले के चारी गांव स्थित कर्मनाशा नदी पर स्थापित लिफ्ट कैनाल के जली हुई दो मरम्मत करने का कार्य शुरू हो गया हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मैकेनिक की मदद से मोटर को बनवा रहे हैं। क्योकि एक अक्टूबर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने अधिकारियों को मोटर नहीं बनवाने पर चप्पल से बात करने का धमकी दिया था। इसके बाद पूर्व विधायक के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। आपको बता दें कि एक अक्टूबर को सैयदराजा के सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने चारी गांव के पास कर्मनाशा नदी के किनारे लगे लिफ्ट पम्प कैनाल का निरीक्षण किया था। उन्होंने देखा कि छोटे और बड़े दोनों लिफ्ट कैनाल के मोटर पम्प बंद पड़े हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि पानी की समस्या हल नहीं हुई तो किसान पम्प कैनाल पर धरना देंगे। इसी बीच एक वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड भी किया, जिसमें मनोज सिंह चप्पल लहराते नजर आए। समस्या दूर नहीं होने पर चप्पल से बात करने की धमकी दी। इसके बाद लघु डाल नहर विभाग के अवर अभियंता सूर्यकांत की तहरीर पर पूर्व विधायक के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा और अपमानजनक टिप्पणी करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद पांच अक्टूबर को पूर्व विधायक ने दोबारा वीडियो जारी करके अफसरों से चप्पल से बात करने और जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। लघुडाल विभाग के अवर अभियंता सूर्यकांत ने बताया कि चारी कैनाल के मोटर का मरम्मत कराया जा रहा हैं। ऐक दो दिनों में कैनाल को चालू कर दिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zkSmKfE