चंदौली में महिलाओं को दिए जाने वाले पुष्टाहार में कटौती:सीडीओ ने दिए जांच के आदेश, बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
चंदौली के सोनहूल स्थित बाल विकास विभाग के गोदाम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिए जाने वाले पुष्टाहार में कटौती का मामला सीडीओ आर जगत साई के संज्ञान में आ चुका हैं। सीडीओ ने डीपीओं को प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया हैं। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के महिलाओं और बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार में कटौती करने वाले किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएगा। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जरूरतमंदों को पुष्टाहार आपको बता दें कि बाल विकास विभाग के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गोदाम से पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाता हैं। इसके बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संबंधित गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जरूरतमंदों को पुष्टाहार देने के लिए उपलब्ध कराती हैं। लेकिन सोमवार को सोनहूल के बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कटौती करके समूह की महिलाओं को पुष्टाहार का पैकेट उपलब्ध कराया गया। कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप इसके बाद नाराज महिलाओं ने केंद्र पर प्रदर्शन करके कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। अब यह मामला सीडीओ आर जगत साई के पास पहुंच गया हैं। सीडीओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। इस प्रकरण की डीपीओ के द्वारा जांच कराया जाएगा। साथ ही डीपीओ से रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। क्योंकि गरीबों को मिलने वाले पुष्टाहार पर किसी को डकैती नहीं डालने दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होने जनपद के सभी केंद्रों का अफसरों के द्वारा निगरानी करने का फरमान जारी किया हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jIzFWlX
Leave a Reply