चंदौली में भाजपा नेता ने अफसरों को फटकारा:पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह बोले- सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं क्या

चंदौली में भारी बारिश के कारण चंद्रप्रभा और गढ़ई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। शनिवार शाम को स्थिति का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने जगदीशपुर गांव का दौरा किया। गांव की स्थिति देखकर राणा प्रताप सिंह भड़क उठे और विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा- आप लोग काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ फोटो खिंचवाने आते हैं। नदी की सफाई नहीं हो पा रही है। क्या करते हैं आप लोग?” राणा प्रताप सिंह ने अधिकारियों से सीधा सवाल किया कि इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द विभागीय लापरवाही के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के चीफ से भी फोन पर बात की और तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक अधिकारी जमीन पर उतरकर काम नहीं करेंगे, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। ग्रामीणों ने शिकायत की कि बाढ़ से खेतों और घरों में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उन्हें प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही है। राणा प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mp94U8s