चंदौली में आशु विश्वकर्मा मौत मामले में न्याय की मांग:एलएसपी प्रतिनिधिमंडल ने परिवार से की मुलाकात, 20 लाख मुआवजे और नौकरी की मांग
चंदौली में लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (एलएसपी) के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नियामताबाद के सरने गांव का दौरा कर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले आशु विश्वकर्मा के परिवार से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष भोला विश्वकर्मा के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पुलिस पर ढीली कार्यवाही का आरोप प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। कहा- जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। मुआवजे और नौकरी की मांग जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। कहा कि आशु विश्वकर्मा की मौत के बाद परिवार के पास अब कोई आय का साधन नहीं बचा है। मौके पर मौजूद रहे इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नीरज विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, नारद विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, सिनेमा, भारत विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, हिमांशु सहित कई लोग मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply