चंदौली में आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान:रेलवे ट्रैक पर मवेशी चराने और पत्थरबाजी रोकने की अपील

चंदौली में आरपीएफ की टीम ने धरना और छित्तमपुर गांव में एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को रेलवे लाइन के किनारे मवेशी चराने और ट्रेनों पर पत्थर फेंकने से रोकना था। आरपीएफ ने बताया कि इन गतिविधियों से बड़े हादसे हो सकते हैं और यात्री घायल हो सकते हैं। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप रावत ने जानकारी दी कि अक्सर रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों के लोग अपने मवेशियों को पटरी के पास चराने ले जाते हैं। इससे कई बार मवेशी या उन्हें चराने वाले व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि रेलवे का क्षेत्र बेहद असुरक्षित होता है, इसलिए लोगों को वहां मवेशी चराने से बचना चाहिए। निरीक्षक रावत ने यह भी बताया कि ट्रैक के किनारे रहने वाले कुछ उपद्रवी तत्व ट्रेनों के गुजरने के दौरान उन पर पत्थरबाजी करते हैं। इस कारण कई यात्री घायल हो चुके हैं। आरपीएफ ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुकी है। उन्होंने गांव के जागरूक लोगों से युवाओं को ऐसी गतिविधियों से रोकने की पहल करने का आग्रह किया, क्योंकि ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। इसके अतिरिक्त, आरपीएफ ने ग्रामीणों से रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने का सुझाव दिया। टीम ने जोर देकर कहा कि रेल की संपत्ति राष्ट्र की संपत्ति है और इसकी सुरक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WucOA9C