चंदौली में 7 बच्चे जंगल में खोए:खाने की तलाश में घर से बाहर निकले थे, पुलिस ने किया बरामद

चंदौली के नौगढ़ के जंगल क्षेत्र में मजदूरी के लिए बाहर गए परिजनों के सात बच्चे अचानक घने जंगल में लापता हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। जंगल में लापता हुए बच्चों के सुरक्षित घर वापस लौटने के बाद परिजनों में खुशी है। जानकारी के अनुसार, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मजगाई गांव के सात बच्चे मंगलवार की सुबह अपने परिजनों के मजदूरी पर जाने के बाद घर से बाहर निकले। भूख लगने पर वे खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते हुए जंगल की ओर चले गए। रास्ता भटकने के कारण सभी बच्चे सहरसताल–कचरिया के जंगल में जा पहुंचे। लेकिन देर शाम तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया एसडीएम विकास मित्तल और सीओ नामेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। जो देर रात तक चलता रहा। विशेश्वरपुर गांव के पास स्थानीय निवासी रामजी वनवासी ने पुलिया पर बच्चों को रोते देखा। उन्होंने सभी बच्चों को अपने घर ले जाकर भोजन कराया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों और दो थानों की पुलिस ने बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया। इस दौरान एसडीएम विकास मित्तल ने बच्चों को चॉकलेट देकर हौसला बढ़ाया और परिजनों को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर