घाटमपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
घाटमपुर के धौकलपुर में युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनो ने फंदे पर शव लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है, इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि युवक की आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के धौकलपुर गांव निवासी 38 वर्षीय राकेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, युवक ने मंगलवार को घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो ने युवक का शव फंदे पर लटकते देखा तो फोनकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से कुछ हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हालांकि युवक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JzZ64TS
Leave a Reply