घाटमपुर में दो डंपर टकराए, क्लीनर की मौत:चालक एक घंटे केबिन में फंसा रहा, गंभीर हालत जिलास्पताल रेफर
कानपुर के घाटमपुर-भोगनीपुर चौडगरा रोड पर दो डंपर के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ड्राइवर का कैबिन डैमेज हो गया और ड्राइवर व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से घायलों को निकालकर एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में ड्राइवर को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि क्लीनर ने की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लगा कई किमी. लंबा जाम घाटमपुर के आछी मोहल्ला में रहने वाले लाला उर्फ सिराजुद्दीन (35) साथी क्लीनर शाहरुख (18) के साथ डंपर लेकर भोगनीपुर जा रहे थे। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर स्थित कृष्णा ढाबा के पास मंगलवार देर रात आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर से जा टकराया। हादसे में चालक डंपर की केबिन में फंस गया। यहां से निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने क्रेन की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर लाल उर्फ सिराजुद्दीन को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। वहीं क्लीनर शाहरुख को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर यातयात बहाल कराया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। परिजनो को सूचना देकर मृतक क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डेढ़ घंटे हाइवे पर ठहरा रहा यातयात घटना के बाद भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का यातयात ठहरा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान दोनों ओर लगभग पांच किलो मीटर तक वाहनों की कतारें लगी रही।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ip3SKU5
Leave a Reply