घाटमपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत:एक घायल, कल्याणपुर मोड़ पर दो बाइकें भिड़ी, घाटमपुर में ट्रक से टकराया ट्रेक्टर

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घाटमपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोड़ के पास हुई। यहां दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में बाइक सवार राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। दूसरी दुर्घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के अहिरवार पेट्रोल पंप के पास हुई। इसमें एक ट्रैक्टर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में जगन्नाथपुर गांव निवासी 55 वर्षीय ट्रैक्टर चालक राज नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राज नारायण को एम्बुलेंस से घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी और ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि उन्हें दोनों दुर्घटनाओं की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7vZocnq