घाटमपुर में 5 वर्षीय मासूम से छेड़खानी:दुकानदार पर आरोप, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया
कानपुर के घाटमपुर में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक दुकानदार ने बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर इस घटना को अंजाम दिया। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। बच्ची के दादा उसे पड़ोस के एक दुकानदार के पास ले गए थे। जब वहां काम नहीं हुआ, तो दादा ने बच्ची को पास की दुकान पर राजा अंसारी उर्फ अतीक अंसारी नामक दुकानदार के पास छोड़कर नमाज पढ़ने चले गए। आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार ने मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी की। जब दादा वापस लौटे, तो दुकानदार ने बच्ची को आइसक्रीम दिलाने का लालच दिया और कहा कि वह इस बात को अपनी दादी (अम्मा) को न बताए। घर पहुंचने पर मासूम ने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद बच्ची के पिता ने घाटमपुर थाने पहुंचकर आरोपी दुकानदार राजा अंसारी उर्फ अतीक अंसारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OqFLJUB
Leave a Reply