ग्रेटर नोएडा में ढाबा कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या:खाना देने से मना करने पर हुई वारदात, 3 आरोपियों पर केस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी दो सोसाइटी के पास एक ढाबे के कर्मचारी की शुक्रवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात खाना देने से मना करने को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई। ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले वरुण कौशिक गौर सिटी सोसाइटी के पास ‘गोपाल जी’ नाम से ढाबा चलाते हैं। वरुण कौशिक ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक युवक ढाबे पर पहुंचा और शटर खुलवाकर खाना देने की मांग करने लगा। वरुण ने ढाबा बंद होने का हवाला देते हुए खाना देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वरुण और उनके कर्मचारियों ने आरोपी के साथ मारपीट की, जिसके बाद वह उन्हें देख लेने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद वरुण और एक अन्य कर्मचारी अपने कमरे पर चले गए, जबकि कर्मचारी नीटू कश्यप ढाबे के अंदर ही सो गया। कुछ ही देर बाद आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ ढाबे पर वापस आ गया। आरोपियों ने ढाबे में सो रहे कर्मचारी नीटू कश्यप को बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से नीटू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सहारनपुर निवासी नीटू कश्यप की हत्या खाना मांगने को लेकर हुए झगड़े में की गई है। इस मामले में ढाबा संचालक वरुण कौशिक की शिकायत पर आरोपी नितिन और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VZNSKHP