ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में सीएम योगी:ट्रेड शो की तैयारियों और पीएम विजिट की सुरक्षा का जायजा लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां देखीं। इसके साथ पीएम विजिट को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया। दरअसल पीएम 25 सितंबर को नोएडा के एक्सपो सेंटर आएंगे। इसलिए अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। 96 लाख एमएसएमई के लिए मंच केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि पीएम मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। समीक्षा बैठक में बिंदुवार चर्चा की गई। कार्यक्रम में कोई कमी न रहे। इसके लिए एमएसएमई, ओडीओपी, हस्तशिल्पी, सीएम युवा से जुड़े लोग है। उनको एक छत के नीचे पांच दिन तक व्यापार करने का मौका मिलता है। पिछली बार 2200 करोड़ के ऑर्डर मिले थे। 5 लाख से ज्यादा का फुटफॉल हुआ था। इस बार भी अधिक से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में पार्किंग , ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो। इस पर निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश 96 लाख एमएसएमई का प्रदेश है। उनको सरकार व्यापार के लिए बड़ा मंच दे रही है। सीएम का स्वागत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने किया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह दादरी, विधायक तेजपाल नागर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर मौजूद रहे। दुनिया देखेगी उप्र की क्षमता वहीं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन साल से इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन लगातार किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। गांव का हुनर मंद है यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट के कारिगरों के लिए ये एक सुनहरा मंच है। जिसमें उप्र की क्षमता को पूरी दुनिया को दिखाने का अवसर मिलता है। पिछले साल एमएसएमई सेक्टर को आगामी तीन साल के वर्क ऑर्डर मिले। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे और अधिकारियों के साथ ट्रेड शो को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री करीब पौने दो घंटे तक शहर में रहेंगे। वह 12:55 बजे दीनदयाल धाम फराह मथुरा के हेलीपैड से उड़ान भरेंगे और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री कार से एक्सपो मार्ट पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वह तीन बजे जीबीयू के हेलीपैड से गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वह 25 सितंबर को आएंगे। डीएम ने लिया जाएजा
आज डीएम मेधा रूपम ने इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों एवं वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि वीवीआईपी आगमन के दौरान सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था बेहतरीन और सुचारु हो। जिलाधिकारी ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और समन्वय व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply