गोरखपुर होकर चलेगी मुजफ्फरपुर-हुबली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:10 अक्टूबर से होगा संचलन, यात्रियों को मिलेगा लाभ
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक विशेष साप्ताहिक पूजा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुब्बल्लि जंक्शन के बीच संचालित की जाएगी। गोरखपुर से भी मिलेगी सीधी सुविधा इस विशेष पूजा ट्रेन का एक अहम ठहराव गोरखपुर स्टेशन पर भी होगा, जिससे पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को दक्षिण भारत जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से यात्री सीधे हुब्बल्लि, नागपुर, भोपाल, झांसी जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन का संचालन कार्यक्रम ट्रेन संख्या 05543 (मुजफ्फरपुर–हुब्बल्लि) 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05544 (हुब्बल्लि–मुजफ्फरपुर) 14 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन का संचालन कुल 6 फेरों के लिए किया जाएगा। प्रमुख ठहराव और समय मुजफ्फरपुर से चलकर यह ट्रेन मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन रात 8:45 बजे रवाना होगी और आगे गोंडा, ऐशबाग, कानपुर, झांसी, भोपाल, नागपुर, धर्मवरम्, हावेरी होते हुए चौथे दिन हुब्बल्लि जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन हुब्बल्लि से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर गोरखपुर रात 10:25 बजे पहुंचेगी और आगे मुजफ्फरपुर तक जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ठहराव रेलवे ने बताया कि धर्मवरम् से लेकर हुब्बल्लि के बीच इस ट्रेन को कई स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिए गए हैं ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें। इस विशेष पूजा ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इनमें 2 एसएलआरडी कोच, 4 सामान्य श्रेणी के कोच, 12 स्लीपर कोच, 2 एसी थर्ड क्लास कोच और 2 एसी सेकंड क्लास कोच शामिल हैं।
यात्रियों के लिए अवसर रेलवे प्रशासन ने कहा कि यह विशेष पूजा ट्रेन यात्रियों की त्योहारी यात्रा को सहज और आरामदायक बनाएगी। गोरखपुर, बिहार और पूर्वांचल के उन यात्रियों के लिए यह खास सुविधा है जो दीपावली और छठ के बाद दक्षिण भारत की ओर यात्रा करना चाहते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VyF2IdJ
Leave a Reply