गोरखपुर से शुरू हुआ ट्रेनों का आना जाना:मेगा ब्लॉक खत्म होने से मिली थोड़ी राहत, आज भी 38 ट्रेनें रद्द

गोरखपुर-लखनऊ मेन रूट पर तीसरी लाइन और डबल लाइन बनाने का काम पूरा होने के बाद शनिवार से ट्रेनें दोबारा पटरी पर दौड़ने लगीं। 22 से 26 सितंबर तक लिए गए पांच दिन के मेगा ब्लॉक के बाद रेलवे स्टेशन पर रौनक लौट आई। शनिवार को 40 ट्रेनें चलीं, लेकिन रविवार को भी 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जिनमें चौरीचौरा एक्सप्रेस और गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। शनिवार सुबह से ही ट्रेनें चलनी शुरू हुईं तो स्टेशन का नजारा बदल गया। लंबे समय बाद ट्रेनों की आवाजाही से यात्रियों को राहत मिली। हालांकि, यात्रियों को समय पर जानकारी न मिलने की वजह से कई ट्रेनें खाली ही निकल गईं। दोपहर करीब 2 बजे गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस में आधी से ज्यादा सीटें खाली रहीं। गोरखधाम एक्सप्रेस को भीड़ की आशंका के कारण समय से पहले प्लेटफॉर्म पर लगा दिया गया। बाद में शाम 4 बजे तक इसके जनरल कोच भर गए। इसी तरह कुशीनगर एक्सप्रेस को भी दो घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर लाकर यात्रियों को चढ़ने में आसानी कराई गई। स्टेशन पर स्थिति पूछताछ केंद्र और विश्रामालय में यात्रियों की भीड़ लगी रही। टिकट काउंटर पर भी लोग लगातार ट्रेनों की जानकारी लेते रहे।
नई लाइन पर ट्रायल रेल संरक्षा आयुक्त ने गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन पर ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है। फिलहाल इस लाइन पर ट्रेनें अधिकतम 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा रही हैं। वहीं, गोरखपुर-नकहा जंगल रूट पर बनी डबल लाइन पर ट्रेनें 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ रही हैं। अब रास्ता बदलकर चल रही वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, एलटीटी सुपरफास्ट और ग्वालियर-बरौनी जैसी 26 ट्रेनें भी गोरखपुर के रास्ते चलेंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0MOuwFh