गोरखपुर विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड प्रवेश:सत्र 2025-26 में 7,900 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया, पिछले साल से 500 ज्यादा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए अब तक 7,900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रवेश हुए हैं। कई पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रक्रिया अभी जारी है। अनुमान है कि कुल संख्या 8 हजार के पार पहुंच जाएगी। पिछले वर्ष से 500 ज्यादा छात्रों का दाखिला एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि सत्र 2024-25 में 7,417 छात्रों को प्रवेश मिला था। इस बार करीब 500 अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है। 25 पाठ्यक्रमों में सीटें भरने में पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बीफार्म में 66 से बढ़कर 107, बीसीए (आईओटी) में 15 से बढ़कर 70, बीसीए (एमएलडीएस) में 57 से बढ़कर 73, बीकॉम में 529 से बढ़कर 547, बीएससी में 454 से बढ़कर 535, बीटेक में 371 से बढ़कर 449 और एलएलएम में 40 से बढ़कर 65 छात्रों का प्रवेश हुआ है। बीए में पहली बार ऑनलाइन काउंसिलिंग से बढ़ी संख्या बीए पाठ्यक्रम में इस बार 2,043 छात्रों ने प्रवेश लिया है, जो पिछले वर्ष के 1,989 से अधिक है। सत्र 2023-24 में 1,739, 2022-23 में 2,034 और 2021-22 में 1,885 छात्रों ने बीए में दाखिला लिया था। प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि पहली बार बीए में ऑनलाइन काउंसिलिंग की सुविधा दी गई, जिससे प्रक्रिया आसान हुई और अधिक छात्रों ने आवेदन किया। पांच सत्रों का दाखिला रिकॉर्ड • 2025-26 : 7,911 • 2024-25 : 7,417 • 2023-24 : 6,041 • 2022-23 : 6,480 • 2021-22 : 5,824 नोट- अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कुलपति ने बताई सफलता की वजह कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि एडमिशन सेल की नई पहल, यूजर फ्रेंडली प्रक्रिया, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग और छात्र हित में लिए गए फैसलों की वजह से इस सत्र में रिकॉर्ड दाखिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि छात्रों का भरोसा विश्वविद्यालय पर लगातार मजबूत हो रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply