गोरखपुर रेल मेगा-ब्लॉक में आज 70 से अधिक ट्रेन रद्द:बुधवार को पसरा रहा सन्नाटा, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे गुरुवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखधाम एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस समेत 70 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, 50 से ज्यादा ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी। इससे पहले बुधवार को ट्रेनों का संचालन दिनभर प्रभावित रहा। गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण का काम होने की वजह से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रखा गया। इस दौरान कोई भी ट्रेन स्टेशन से नहीं चली। दिनभर सन्नाटा, रात को चलीं चार ट्रेनें दिनभर गोरखपुर स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। ज्यादातर खानपान के स्टॉल भी बंद रहे। रात करीब 9 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। सबसे पहले सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुजरी, जो मुजफ्फरपुर से दो घंटे देरी से चल रही थी। इसके बाद तीन और ट्रेनें निकाली गईं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस के आते ही यात्रियों की भीड़ टूट पड़ी। ट्रेन पहले से ही भरी हुई थी, ऊपर से गोरखपुर से चढ़ने वालों की वजह से कोच ठसाठस भर गए। हालात यह हो गए कि यात्रियों को शौचालय के पास खड़ा होकर यात्रा करनी पड़ी। कई लोग ट्रेन में सवार ही नहीं हो पाए और उन्हें दूसरी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। बाद में कुछ यात्री बरौनी-लखनऊ और अवध असम एक्सप्रेस से रवाना हो सके। इस दौरान रेलवे के लगभग 250 कर्मचारी ट्रैक और सिग्नल के काम में लगे रहे। तीसरी लाइन पर क्रॉस लाइन बिछाने, प्वाइंट सेट करने और सिग्नल लगाने का काम तेजी से हुआ।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर