गोरखपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत:बथुआ क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

रविवार को बथुआ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय युवक दीपक की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप को कब्जे में ले लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।दीपक, जो उरुवा थाना क्षेत्र के सहदेवापार का निवासी था, शारदीय नवरात्रि के लिए अपने घर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति की सजावट के लिए उरुवा बाजार से खरीदारी कर लौट रहा था। बथुआ मोड़ से सहदेवापार रोड पर करीब 100 मीटर आगे बढ़ने पर, विपरीत दिशा से आ रहे गल्ला लदे पिकअप (यूपी 52 एटी 3463) ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उरुवा श्यामदेव चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों और परिजनों को थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर शांत कराया।थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिकअप को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ग्रामीणों के अनुसार, दीपक एक मिलनसार और व्यवहार कुशल युवक था। उसकी शादी दिसंबर में होनी थी और दशहरा के बाद शादी की तैयारियां शुरू होने वाली थीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1TmkHrt