गोरखपुर में शनिवार को कई क्षेत्रों में बिजली रहेगी बाधित:लाइन शिफ्टिंग, रोड चौड़ीकरण और पेड़ की कटाई के चलते उपभोक्ताओं से तैयारी की अपील
गोरखपुर में शनिवार को विद्युत आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे सुबह 9:00 बजे तक पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। विद्युत विभाग ने जनता से ऊर्जा बचाने और सावधानी बरतने की भी अनुरोध किया है। धर्मशाला विद्युत उपकेंद्र से संचालित 11 केवी पोषक ओल्ड पावर हाउस और पुलिस लाइन के पास पेड़ की टहनियों की कटाई और छटाई का कार्य शनिवार को कराया जाएगा। इसके चलते सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक उक्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इस दौरान आवश्यक सावधानी बरतें और आवश्यक कार्य सुबह तक निपटा लें। खोराबार- तारामंडल उपकेंद्र के फीडरों में आपूर्ति प्रभावित गोरखपुर रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण 220 केवी विद्युत उपकेंद्र खोराबार से 33 केवी खोराबार फीडर और तारामंडल उपकेंद्र के 11 केवी जीडीए पश्चिमी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में शनिवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे पहले से तैयारी कर लें और बिजली के उपकरणों में सावधानी बरतें। बक्शीपुर न्यू उपकेंद्र के 11 केवी जटाशंकर पोषक की आपूर्ति प्रभावित 33/11 केवी बक्शीपुर न्यू विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत लाइन शिफ्टिंग और रोड चौड़ीकरण कार्य के कारण 11 केवी जटाशंकर पोषक की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सुबह 9:00 बजे तक पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Bu3Vh9Y
Leave a Reply