गोरखपुर में बिजली के झटके से मजदूर की मौत:सफाई करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
पिपराइच क्षेत्र के उनौला दोयम गांव में सोमवार को एक मजदूर की बिजली के झटके से मौत हो गई। वह मंटू सिंह के मकान में सफाई का काम कर रहा था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के पिपराही गांव निवासी मनीष (26) के रूप में हुई है, जो राजेश प्रसाद का बेटा था। वह मंटू सिंह के यहां मजदूरी कर रहा था, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलने पर पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंटू सिंह की बहन अनामिका सिंह की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yPwAbqW
Leave a Reply