गोरखपुर में तैयार हो रहा 51 फीट ऊंचा रावण:पहली बार अपने पैरों पर होगा खड़ा, आतिशबाजी- भव्य सजावट से होगा रोमांचक दृश्य

गोरखपुर में विजयदशमी का पर्व नजदीक है और दशहरा मेले की तैयारियां अपने आखरी मोड़ पर हैं। इस बार बर्डघाट दशहरा मेले में जलने वाला रावण का पुतला और भी खास होगा। 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला पहली बार अपने पैरों पर खड़ा दिखाई देगा। रावण की पारंपरिक आकृति को और भव्य बनाने के लिए इस बार उसके पैरों का निर्माण किया गया है। आयोजकों और कारीगरों का मानना है कि यह बदलाव दर्शकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा। यह भव्य पुतला बेनीगंज के रहने वाले मुहम्मद अफजल और उनका परिवार तैयार कर रहा है। अफजल ने बताया कि इस बार का पुतला दस सिर वाला होगा और उस पर प्राकृतिक रंगों से सजावट की गई है। उनका कहना है कि इस बार दर्शकों को पुतले में और अधिक वास्तविकता का अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि रावण का यह पुतला पिछले तीन महीनों से लगातार तैयार किया जा रहा है। 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा करीब तीन महीने की मेहनत के बाद पुतले का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब इसमें रंगाई-पुताई और सजावट का काम तेजी से चल रहा है। कारीगरों ने पुतले को अधिक मजबूत और संतुलित बनाने के लिए खास डिजाइन का सहारा लिया है। अफजल ने बताया कि इस बार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रावण पूरी तरह खड़ा दिखाई देगा। इस विशाल पुतले के निर्माण में लगभग 26-27 हजार रुपये का खर्च आया है। कारीगरों ने इसके लिए 50 किलो कागज, 30 बांस, 14 किलो तार, 8 लीटर पेंट और 5-6 किलो फेविकोल का इस्तेमाल किया है। हर सामग्री को संतुलित ढंग से जोड़ने के कारण पुतला मजबूत और टिकाऊ बनकर तैयार हुआ है। बर्डघाट रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी अनुराग मझवार ने बताया कि रावण के पुतले में करीब 12 हजार रुपये के अलग-अलग प्रकार के पटाखे और बम लगाए जाएंगे, जिससे दहन के समय आतिशबाजी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PEmUa1d