गोरखपुर में तेज धूप के बीच बारिश हुई:15 मिनट की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस, मौसम विभाग ने कहा- अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा
गोरखपुर में सोमवार की सुबह तेज धूप और हल्की गर्माहट के बीच शुरू हुई। लोग अपने-अपने कामों में जुटे हुए थे, बाजार और सड़कें धीरे-धीरे हलचल से भर रही थीं। दोपहर से मौसम ने ली करवट
लेकिन दोपहर से पहले ही मौसम ने अचानक बदलते रुख का संकेत दिया। तेज धूप के बीच आसमान पर काले बादल छा गए और कुछ ही मिनटों में हल्की बारिश शुरू हो गई। करीब 15 से 20 मिनट तक चली इस बारिश ने शहरवासियों को असहज कर दिया। बारिश ने बनाई मुश्किलें
सड़क पर निकले राहगीर और दोपहिया वाहन चालक बारिश से बचने के लिए पेट्रोल पंप, बस स्टॉप और चाय की दुकानों में शरण लेने को मजबूर हुए। कई जगह सड़कों पर हल्की फिसलन भी देखी गई, जिससे पैदल चलने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी। बारिश के बाद उमस और गर्मी बढ़ी
बारिश रुकने के बाद गोरखपुर में मौसम और ज्यादा चिपचिपा हो गया। हल्की ठंडक की उम्मीद करने वाले लोग उमस और बढ़ी गर्मी से बेहाल नजर आए। सड़क किनारे काम करने वाले मजदूर और दुकानदार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ कैलाश पांडेय ने बताया कि गोरखपुर और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। नमी में वृद्धि से उमस का असर जारी रहेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply