गोरखपुर में गरबा-डांडिया महोत्सव की तैयारी:25 सितंबर से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुजरात से आए कोरियोग्राफर ने दी विशेष ट्रेनिंग

गोरखपुर में नवरात्रि पर होने वाले “गोरखपुर गरबा-डांडिया महोत्सव 2025” को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। महोत्सव से पहले महिलाओं को गरबा और डांडिया की बारीकियां सिखाने के लिए आयोजित डांस वर्कशॉप मंगलवार को संपन्न हो गई। कई दिनों से चल रही इस वर्कशॉप में सुबह-शाम अभ्यास कर रही महिलाओं ने अब पूरी तैयारी कर ली है। प्रतिभागियों का कहना है कि अब वे महोत्सव के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गुजरात से आए कोरियोग्राफर ने दी विशेष ट्रेनिंग बॉबीना रोड स्थित शिप्रा लॉन में आयोजित इस वर्कशॉप का संचालन अहमदाबाद, गुजरात के प्रसिद्ध गरबा कोरियोग्राफर बृजेश जानी ने किया। उन्होंने पारंपरिक गरबा के पारंपरिक स्टेप्स और आधुनिक अंदाज को जोड़ते हुए प्रतिभागियों को नई तकनीक सिखाई। महिलाओं ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग से ऐसा अनुभव हुआ जैसे असली गुजरात गोरखपुर में उतर आया हो। बृजेश जानी की अनूठी शैली ने प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ा दिया। 25 सितंबर को होगा महोत्सव का शुभारंभ गरबा-डांडिया महोत्सव का भव्य शुभारंभ 25 सितंबर को शाम 4 बजे बॉबीना रोड स्थित शिप्रा लॉन में होगा। मुख्य अतिथि विनीता पाठक, सुधा मोदी, स्मिता अग्रवाल और प्रवीण शास्त्री फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। महोत्सव का आयोजन द जंगल डांस फिट्सने स्टूडियो की ओर से किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन टीम कर रही है विशेष तैयारी इस मेगा इवेंट को सफल बनाने में प्रवीण राज, सपन गुप्ता, प्रशांत केतन, शांभवी मिश्रा और जयदीप कुमार की टीम लगातार काम कर रही है। सजावट, रोशनी और संगीत से शिप्रा लॉन को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। ढोल-नगाड़ों की गूंज और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागी गोरखपुर की शाम को संस्कृति और परंपरा की नई पहचान देंगे। भारतीय संस्कृति का जीवंत उत्सव आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव सिर्फ डांस और मनोरंजन का मंच नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर गरबा-डांडिया की इस अनूठी शाम को यादगार बनाएं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर