गोरखपुर में कल मनाई जाएगी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती:सीएम योगी करेंगे समाधि पर पुष्पांजलि, श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
गोरखपुर में कल यानी गुरुवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार की 133वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। समारोह शाम को आयोजित होगा और इसे लेकर नगर में तैयारियों का जोर-शोर से काम चल रहा है। हनुमान प्रसाद पोद्दार की स्मृति में यह आयोजन शहर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जयंती से पहले एक सप्ताह से श्रीमद्भागवत कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धालु पोद्दार जी के आदर्शों और समाज सेवा के संदेश से जुड़े। समिति ने बताया कि इस तरह का आयोजन जयंती समारोह की गरिमा और भव्यता को और बढ़ा रहा है। CM योगी भी होंगे शामिल
हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हनुमान प्रसाद पोद्दार की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फोगला ने कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी समारोह की भव्यता को और बढ़ाएगी और श्रद्धालुओं के उत्साह को और उच्च स्तर तक ले जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी पूरी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को भी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न हो, इसके लिए पुलिस टीम, प्रशासनिक अधिकारी और नगर निगम का समन्वय किया जा रहा है। यातायात, भीड़ नियंत्रण और बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्य मंदिर के नीचे स्थित हॉल में जयंती समारोह आयोजित होगा। समिति ने बताया कि हॉल में लगभग 1000 लोगों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और स्मारक समिति द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply