गोरखपुर में कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या:मिश्रौलिया में कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर दी जान, पुलिस कार्रवाई शुरू
गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटाई टिकर मिश्रौलिया गांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे 27 वर्षीय विकास शर्मा ने अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, विकास शर्मा अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी एक शादीशुदा बहन है। मृतक की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक ढाई साल की है और दूसरी बेटी का जन्म छह दिन पहले ही ऑपरेशन से हुआ था। घटना के समय विकास की मां बकरी चराने सिवान गई हुई थीं, जबकि पत्नी दूसरे कमरे में थीं। जब मां घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद है। कई बार आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया। अंदर विकास फंदे से लटके हुए पाए गए, जिनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि विकास ने एनएलटी समूह से कर्ज लिया था और समूह के कर्मचारी लगातार उसकी वसूली के लिए दबाव बना रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, इसी वजह से विकास अक्सर तनाव में रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sHiNwFE
Leave a Reply