गोरखपुर में 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर:क्षतिग्रस्त हो गई स्कॉर्पियो, चपटी कार में फंसे 2 लोग, 1 मौत
गोरखपुर में शुक्रवार शाम 5 बजे नौका विहार के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट का आगे का हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया और उसमें बैठे दो युवक फंस गए। हादसे में 30 साल के समीर शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथी 27 साल के अनुपम ओझा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक भी घायल हुआ है। लोगों की भीड़ जुटी, पुलिस ने निकाला बाहर
टक्कर होते ही नौका विहार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और कार में फंसे युवकों को निकालने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलते ही रामगढ़ताल पुलिस भी पहुंची और किसी तरह कार से दोनों युवकों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। सिर में गंभीर चोट से गई समीर की जान
पुलिस ने बताया कि मृतक समीर शुक्ला रामगढ़ताल क्षेत्र के रूस्तमपुर का रहने वाला था। हादसे में घायल अनुपम ओझा सिद्धार्थनगर कॉलोनी (तारामंडल) का रहने वाला है। उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर है और पैर में गहरी चोट लगी है। डॉक्टरों के मुताबिक, समीर की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OPos59h
Leave a Reply