गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नई सुविधा:कानपुर के विशेषज्ञ महीने में दो दिन करेंगे ओपन हार्ट सर्जरी

गोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपेन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इससे पहले मरीजों को यह सर्जरी कराने के लिए लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) तक जाना पड़ता था। नई सुविधा से मरीजों का समय, पैसा और असुविधा दोनों बचेगा। यह कदम न सिर्फ गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों के मरीजों के लिए राहत है, बल्कि बिहार और नेपाल से आने वाले मरीजों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगा। कार्डियोलॉजी सेवाओं में लगातार विस्तार
BRD के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अक्टूबर 2021 से कार्डियोलॉजी का बाह्य रोगी विभाग (OPD) चल रहा है। फरवरी 2022 में कैथ लैब की शुरुआत हुई, जहां एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी उच्च स्तरीय सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा पेसमेकर लगाने की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन ओपेन हार्ट सर्जरी अब तक संभव नहीं थी, क्योंकि कार्डियक वैस्कुलर थोरेसिक सर्जन (CVTS) की अनुपस्थिति थी। विशेषज्ञ की उपस्थिति से होगी सर्जरी की शुरुआत
ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू करने के लिए BRD ने कानपुर के लक्ष्मीपति सिंहानिया हृदय रोग संस्थान से संपर्क किया। संस्थान से सहमति मिल चुकी है, और विशेषज्ञ महीने में दो दिन गोरखपुर में मरीजों का इलाज करेंगे। कालेज प्रशासन का कहना है कि विशेषज्ञों के आने के बाद मरीजों की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाएगी। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पूरी तैयारी
सर्जरी के लिए सभी आवश्यक संसाधन ब्लॉक में मौजूद हैं- उच्च तकनीकी मशीनें, उपकरण, कैथ लैब और आईसीयू। विशेषज्ञों के आने के साथ ही सभी संसाधनों का पूरा उपयोग कर सर्जरी शुरू कर दी जाएगी और किसी भी कमी को तुरंत दूर किया जाएगा। मरीजों के लिए राहत और खर्च में कमी
BRD के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि अब मरीजों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और सर्जरी का खर्च भी कम होगा। यह सुविधा न सिर्फ स्थानीय मरीजों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि आसपास के जिलों और पड़ोसी देशों के मरीजों के लिए भी एक बड़ा राहत कदम है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर