गोरखपुर के 6 थानों की छात्राएं बनी थानेदार:पीड़ितों को बैठाकर फरियाद सुनी, निष्पक्ष जांच के दिए आदेश
गोरखपुर में सोमवार को 6 छात्राओं ने 6 अलग -अलग थानों की जिम्मेदारी संभाली। एक दिन के लिए उन्हें थानें का कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी छात्राओं को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर सम्मान के साथ थाने तक लाया गया। सभी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सैल्यूट किया। बुके देकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद पद को संभालते हुए थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने कार्यवाही शुरू किया। मिशन-शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण के जागरूक करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से छात्राओं के यह मौका दिया गया। थाने की कार्यप्रणाली की दी गयी जानकारी
इसके अलावा थानें पर आयी हुई अन्य छात्राओं को थानें की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए मालखाना, जीडी और विभिन्न रजिस्टरों की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान मिशन शक्ति की टीम व थाना स्थानीय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इनको मिला मौका
स्व0 ज्ञानदास राय इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा गोला की कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि दूबे को थाना प्रभारी गोला, मुरारी इंटर कालेज की कक्षा 12वीं की छात्रा स्नेहा सिंह को थाना प्रभारी सहजनवां, नवल्स नेशनल एकेडमी की कक्षा 11वीं की छात्रा दीपांजलि को थाना प्रभारी खजनी, एवीएन एकेडमी की कक्षा 12 वीं की छात्रा एंजेल सिंह को थाना प्रभारी बांसगांव, विकास भारती विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा अनामिका सिंह को थाना प्रभारी पिपराइच,और राधिका महाविद्यालय की बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा सिमरन सिंह को थाना प्रभारी गगहा बनाया गया । देखें तस्वीरें….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zTrdBOU
Leave a Reply