गोरखपुर इंटर की छात्रा संग होटल गया था शादीशुदा युवक-FIR:पत्नी ने किया हंगामा, गर्लफ्रेंड के बाल खींचकर की थी पिटाई
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के होटल में नाबालिग इंटर की छात्रा के साथ गए शादीशुदा युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह 19 सितंबर को नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ नौसड़ स्थित मयूर होटल में गया था। जिसकी भनक लगने पर पत्नी वहां पहुंची। इसके बाद होटल के कमरे से पति जब गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े बाहर निकला। तब पत्नी ने रंगे हाथ पकड़कर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी थी। करीब 45 मिनट तक होटल के बाहर हंगामा चलता रहा। घटना वाले दिन पत्नी ने तहरीर नहीं दी, इसलिए पति और उसकी गर्लफ्रेंड को गीडा पुलिस ने छोड़ दिया था। स्कूल के लिए निकली थी छात्रा, पहुंच गई होटल इस मामले में नाबालिग छात्रा की मां ने खजनी क्षेत्र के शादीशुदा आशीष निषाद के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा की मां ने बताया- मेरी 16 साल की बेटी शहर के एक अच्छे इंटर कॉलेज में पढ़ती है। वह 19 सितंबर को घर से सुबह 7:30 बजे स्कूल के लिए निकली थी। मेरी बेटी को रास्ते में आशीष निषाद मिला। वह बेटी को बहला-फुसलाकर नौसड़ स्थित मयूर होटल में ले गया। आशीष ने होटल में पहले कमरा बुक कराया था। वहां पर लोगाें ने शोर मचाकर पुलिस बुलाई। पुलिस दोनों को चौकी लेकर गई थी। वहां से मैं अपनी बेटी को घर लेकर आई। उसने मुझे सारी बात बताई। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच नौसड़ चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह कर रहे हैं। चौकी प्रभारी ने बताया- जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं हाेटल संचालक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है। अब पढ़िए पूरा मामला खजनी क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी 3 साल पहले क्षेत्र के ही युवक से हुई थी। उनकी एक डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। युवक प्राइवेट जॉब करता है। परिजन ने बताया कि युवती शादी के बाद से ही अपने पति पर शक करती थी। पत्नी ने कहा-पति हमेशा मोबाइल से किसी से बात करने में लगा रहता था। कई बार तो उसके मोबाइल पर एक लड़की की फोटो और वॉट्सऐप चैट भी उसने देखा था। पति से सवाल करने पर लड़ने को तैयार हो जाता था। हमेशा कहता था कि कोई प्रूफ लेकर आना तब कुछ कहना। बोलता था- हमेशा शक करती हो, तुम्हें कोई बीमारी है। यही कहकर उसके साथ ही ससुराल वाले चुप करा देते थे। लेकिन मेरा मन मानने काे तैयार नहीं था। पति रात को देर तक बाहर जाकर किसी से बात करता रहता था। बोलता था कि काम के सिलसिले में रात तक बात करनी पड़ती है। उसने बताया कि पति प्राइवेट कंपनी में काम करता है। हमेशा काम के सिलसिले में टूर का बहाना बनाकर कई-कई दिनों तक घर से बाहर भी रहता था। उसकी बातों पर मुझे यकीन नहीं होता था। होटल के सामने 45 मिनट तक चला हंगामा पत्नी ने बताया कि 19 सितंबर को उसे पता चला कि पति एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है। वह सुबह 10:30 बजे बजे ही नौसड़ स्थित उस होटल में पहुंच गई। होटल वालों से पूछा तो वे लोग बताए नहीं। हालांकि, होटल मैनेजर ने कहा- आपको ऐसा लगता है कि आपके पति होटल में आए हैं, तब आप बाहर बैठकर इंतजार करें। कोई भी होगा गेट से ही बाहर निकलेगा। गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े होटल से निकला पति पत्नी इंतजार करने लगी। उसने अपने मायके फोन कर कुछ लोगों को भी बुला लिया। दोपहर करीब 12 बजे उसने देखा कि पति एक युवती का हाथ पकड़े बाहर निकल रहा है। होटल के बाहर गेट पर पहुंचते ही पत्नी अपने पति और गर्लफ्रेंड पर चिल्ला उठी। पति का हाथ पकड़े युवती के पास पहुंची और उस पर थप्पड़ बरसाने लगी। पत्नी को देख पति कुछ बोल नहीं पा रहा था। हालांकि, वह पत्नी से अपनी गर्लफ्रेंड को बचाने लगा। लेकिन तबतक महिला उस युवती के बाल पकड़कर मारना शुरू कर दी। लड़ाई झगड़ा देख आस-पास से लाेग बीच बचाव में आ गए। लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं थी। वह रोती-चिल्लाती रही। कई बार बीच-बचाव कर रहे पति को भी थप्पड़ मारे। इसी बीच किसी ने डॉयल 112 पर कॉल कर दी। थाने में भी हुई दो घंटे तक पंचायत लेकिन कोई एफआईआर नहीं पुलिस पहुंची और दोनों को समझाने का प्रयास किया। पत्नी अपने पति पर चिल्लाती रही। कहा-युवती उसका घर तोड़ रही है। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बैठाकर थाने लाई। थाने में भी करीब 2 घंटें तक पंचायत चली लेकिन कोई हल नहीं निकला। पति-पत्नी झगड़ते रहे। पुलिसिया कार्रवाई के लिए पत्नी कोई तहरीर भी नहीं दे रही थी। आखिरकर पुलिस ने दोनाें पक्षों को घर जाने दिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply